बुधवार, 18 नवंबर 2020

प्रत्येक विकलांग को आत्मनिर्भर बनाऐंगेः स्मृति

पालघर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रत्येक विकलांग व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना केंद्र सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। स्मृति ईरानी ने मंगलवार की शाम को यहां दहानू नगर परिषद की ओर से विकलांगों को फंड वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नागरिकों को जमीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों को उन तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कपड़ा मंत्रालय को पीपीई किट की आवश्यकता थी और तब स्वदेशी पीपीई किट के निर्माण का जोखिम उठाया गया जिसमें हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि आज देश पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर है। केंद्रीय मंत्री ने विकलांग व्यक्तियों के कल्याण के वास्ते अलग से फंड रखने के लिए दहानू नागरिक निकाय की सराहना की। इस मौके पर दहानू नगर परिषद ने करीब 300 विकलांगों को 10,000 रुपये की सहायता राशि वितरित की।                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...