मुख्यमंत्री कौन आज पता चलेगा, आ गई फैसले की घड़ी
पटना। बिहार की नई सरकार को लेकर आज बतौर सीएम नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी। रविवार को पटना में पूरे दिन सियासी सरगर्मी रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह माना जा रहा है। कि आज नई सरकार के गठन के फार्मूले के साथ ही नीतीश कुमार के नाम पर सीएम पद को लेकर मुहर लग जाएगी। रविवार को पटना में दो महत्वपूर्ण बैठक होनी है। खास बात यह है। कि यह दोनों बैठक एनडीए से संबंधित हैं। दिन के 11 बजे से जहां बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल और विधान मंडल दल के नेता के चुनाव को लेकर बैठक होनी है। वहीं दिन के 1 बजे से एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को फिर से पहले एनडीए के विधायक दल का नेता और फिर सीएम के पद के लिए चुना जाएगा जिसके बाद एनडीए के सभी घटक दलों के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.