मसूरी में मिला लापता व्यापारी का शव, अस्पताल में पत्नी को दाखिल कराने के बाद था गायब
अतुल त्यागी
हापुड़। मसूरी में अपनी पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराने के बाद अचानक गायब हुए व्यापारी राशिद का शव मसूरी के जंगल में मिला है। परिजनों के अनुसार पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराने के बाद व्यापारी खुद अपनी गाड़ी से कहीं चला गया था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राशिद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राशिद का शव उसी की कार में मिला था।
परिजनों द्वारा लापता होने की रिपोर्ट के बाद पुलिस की प्रारम्भिक जांच के मुताबिक अस्पताल से निकलने से पहले राशिद के पास एक फोन आया था। जिसके बाद वो अपनी गाड़ी लेकर रवाना हो गया था। फोन ट्रेसिंग के बाद उसकी लोकेशन उसी जंगल के पास मिली थी। लेकिन उसके बाद कुछ पता नहीं चला। पुलिस उसको तलाश ही रही थी कि इस दौरान मसूरी के जंगल में गाड़ी खड़ी होने की सूचना आई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो गाड़ी में ही लाश पड़ी हुई थी। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.