रविवार, 15 नवंबर 2020

पतंजली को ₹424.72 करोड़ का मुनाफा

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को 424.72 करोड़ रुपये का मुनाफा


नई दिल्ली। हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 21.56 फीसद बढ़कर 424.72 करोड़ रुपये रहा। कारोबारी जानकारी देने वाले मंच टॉफलर ने यह जानकारी दी। टॉफलर के मुताबिक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 349.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। टॉफलर ने आगे बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में पतंजलि आयुर्वेद की परिचालन आय 9,022.71 करोड़ रुपये , जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 8,522.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.86 फीसद अधिक है। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की कुल आय 9,087.91 करोड़ रुपये थी। जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 8,541.57 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में पतंजलि आयुर्वेद का कुल व्यय 5.34 फीसद बढ़कर 8,521.44 करोड़ रुपये रहा।
भविष्य की संभावनाओं पर योग गुरु ने ये कहा 
योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस संगठन का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 25.12 फीसद बढ़कर 566.47 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले की समान अवधि में यह 452.72 करोड़ रुपये था। इन परिणामों पर टिप्पणी करते हुए स्वामी रामदेव ने पीटीआई भाषा को बताया बीता वित्त वर्ष हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। जिसमें हमने रुचि सोया का अधिग्रहण किया। वित्तीय चुनौतियों के बावजूद हमने निर्बाध रूप से काम किया। कंपनी की भविष्य की संभावनाएं पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी के कारोबार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा हम पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में अधिक वृद्धि और कारोबार हासिल करेंगे।
टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर 2020 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 50 फीसद कम होकर 1,665.07 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि साल भर पहले की इसी तिमाही में उसे 3,302.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 34,762.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,376.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी का व्यय इस दौरान 34,758.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,244.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील ने अलग से एक बयान में अपने यूरोपीय परिचालन से जुड़ी योजना की जानकारी दी। कंपनी ने इजमुइदेन स्टीलवर्क्स समेत टाटा स्टील नीदरलैंड व्यवसाय की संभावित बिक्री के लिये स्वीडन की कंपनी एसएसएबी के साथ बातचीत शुरू की है। कंपनी ने कहा कि उसने टाटा स्टील नीदरलैंड और टाटा स्टील यूके के कारोबार को अलग करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन ने कहा टाटा स्टील ने मात्रा में वृद्धि और मजबूत नकदी सृजन के साथ भारत में मजबूत प्रदर्शन किया है।                                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...