मनोज सिंह ठाकुर
पटना। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के चारों दलों के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय हुआ है कि 15 नवंबर को 12: 30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। सभी दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे।
कई नेता हो रहे थे शामिल
सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है।
कल जेडीयू की हुई थी बैठक
कल बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है। लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है। हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.