पूर्व नगर अध्यक्ष नूर आलम के आवास पहुंचे पूर्वमंत्री उज्जवल रमण ने बेटे को दी सांत्वना
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ०नूर आलम के आकस्मिक निधन पर करछना विधायक व पूर्वमंत्री उज्जवल रमण सिंह सहित तमाम सपा नेताओं ने उनके आवास पहोँच कर शोक प्रकट करते हुए उनके बेटे अधिवक्ता फरहान आलम और परिजनों को सांत्वना दी।वहीं पूर्व सीएमओ डॉ० निसार अहमद,पूर्वमंत्री रामानन्द भारतीय,वरिष्ठ सपा नेता शुएब खान,वज़ीर खान,मोइन हबीबी,पूर्व पार्षद शम्स तबरेज़,पूर्व पार्षद नन्दलाल नन्दा,पार्षद आज़ाद अहमद,पार्षद फज़ल खान,मो०दानिश,अहमद रज़ा आदि ने डॉ०नूर आलम की सादगी और मिलनसार व्यक्तित्व को याद करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.