किसान आंदोलन: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया ये वीडियो, पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लेकर लिखा कुछ ऐसा
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाने को लेकर पंजाब के किसानों की द्रढ़ता तो आप देख ही चुके हैं कि कैसे लाख पाबंदियों के बावजूद उनके कदम पीछे नहीं हटे और आखिरकार अपने दिल्ली पहुंचने का रास्ता साफ़ कर लिया। इस बीच इनका सबसे ज्यादा टकराव सुरक्षाकर्मियों के साथ देखने को मिला जिन्हें इन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगाया गया था। वहीँ, अब इसी पर आनंदपुर साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है|वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को पंजाबी भाई खाना खिला रहे हैं|जहाँ मनीष तिवारी ने कैप्शन दिया है कि- युद्ध के बाद विरोधी को भोजन परोसना। यह पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की भावना है। उन्हें कोई कैसे रोक सकता है या कभी भी हरा सकता है? पीएमओ उनकी बात सुनो, उनसे बात करो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.