गुरुवार, 19 नवंबर 2020

पंजाबः 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत

पांच की जिन्दा जलने से हुई मौत, कार की कैंटर से हुई थी टक्कर


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब प्रान्त के संगरूर-सुनाम मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई। बताया गया कि पांचों व्यक्ति किसी शादी समारोह में शामिल होने गये थे और आपस में गहरे दोस्त थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान हो चुकी है। जिसमें बलविन्द्र सिंह,कुलतार सिंह,कैप्टन सुखविंदर सिंह,सुरेन्द्र सिंह तथा चमकौर सिंह बताये गये है जो मोगा जिले के निवासी है।बताया गया की यह हादसा सुनाम संगरूर क्षेत्र में एक पुल के नीचे कार की कैंटर से टक्कर होने से कार में आग लगने के कारण हुआ है। "जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके। विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार,एक पर था दो लाख का इनाम गोली मारकर की हत्या,लूटे पांच लाख बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...