नवविवाहिता की मौत ससुराल पक्ष लगा रहा है हत्या का आरोप
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मऊआइमा कस्बा निवासी खलील अहमद अपने लड़के नफीस उद्दीन की शादी कल 29 नवंबर को सोरांव थाना अंतर्गत सेवाईथा गांव में नुजहत के साथ की थी। बारात कल गई थी और लड़की पक्ष अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था और लड़की शाम को विदा होकर अपनी ससुराल मऊआइमा पहुंची। सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को फोन करके लड़की के बीमार होने की बात बताई। लड़की पक्ष जब घर पहुंचा तो लड़की की मृत्यु हो चुकी थी। मायका पक्ष मऊआइमा थाने जाकर के लड़के पक्ष के खिलाफ हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कराई मऊैमा पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा भरकर लास पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मौत का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि लड़की की मृत्यु क्यों हुई अगल-बगल पड़ोसियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि लड़की की मौत 2:00 बजे रात में ही हो गई थी जो लड़का पक्ष ने छुपाए रखा। सच्चाई का पता नहीं चल सका अभी तक हत्या है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.