रविवार, 22 नवंबर 2020

मुंबई: फिल्म टोरबाज का जबरदस्त ट्रेलर जारी

फिल्म टोरबाज का जबरदस्त ट्रेलर जारी11 दिसंबर को पर होगी रिलीज


नई दिल्ली। संजय दत्त की आगामी फिल्म टोरबाज’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी एवं राहुल देव भी अहम भूमिका में हैं। शनिवार को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। जिसे अभिनेता संजय दत्त ने भी ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत संजय दत्त से होती है। जो की एक रेफ्यूजी कैंप में बच्चों के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप खोलना चाहते है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त जहां एक क्रिकेट कोच के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल देव ट्रेलर में एक आतंकी संगठन के मुखिया के रूप में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है। कि संजय दत्त क्रिकेट के माध्यम से बच्चों को बंदूकों और आतंक से दूर रखने की कोशिश करते हैं। और बच्चों को आत्मघाती हमलावर बनने से रोकते है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म के निर्देशक गिरीश मालिक है। और यह फिल्म इसी साल 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
संजय दत्त कि यह दूसरी फिल्म है। जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। इससे पहले संजय दत्त कि फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। फिल्म टोरबाज के अलावा संजय दत्त की आगामी फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, शेरशाह, पृथ्वीराज, केजीएफ चैप्टर 2 आदि शामिल हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...