सोमवार, 23 नवंबर 2020

मुंबई: 10 दिनों में होगा लॉकडाउन का फैसला

महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर! अगले 10 दिनों में होगा लॉकडाउन का फैसला


नितिन तोरस्कर
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को इस बात के संकेत दिए हैं, कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन के आदेश जारी किया जा सकता है। अजित पवार ने कहा है। कि यह हाल ही में संपन्न त्यौहारों के दौरान बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर दिखे भीड़ के कारण है। अजित पवार ने कहा, कि “आने वाले 8-10 दिनों में हालात की समीक्षा की जाएगी, परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन का फैसला लिया जाएगा।  खबर के मुताबिक, पुणे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा दीपावली के दौरान काफी भीड़ थी! गणेश चतुर्थी के दौरान भी हमने भीड़ को देखा! हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। अगले 8-10 दिन स्थिति की समीक्षा किया जाएगा, इसके बाद लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा।
अजित पवार ने जानकारी देते हुए कहा, कि “दीपावली के दौरान भारी भीड़ थी। मानो भीड़ से कोरोना की ही मौत हो गई हो। अब ऐसी भविष्यवाणियां हैं। कि दूसरी लहर आ सकती है! स्कूलों को शुरू करने के लिए सरकार ने बहुत सारे नियम बनाए गए हैं। जिसमें अलग-अलग बचाव के नियम शामिल हैं। इसमें स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाना जरुरी है। 
आप को बता देंकि राज्य सरकार ने स्थानिय क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य और कोविड-19 की स्थिति के आधार पर कल यानी सोमवार से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए स्कूलों, फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं कुछ इलाकों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिसमें पिंपरी चिंचवाड़ भी शामिल है।  अजित पवार का बयान ऐसे समय में आया है। जब देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते ‘कोरोनो वॉयरस’ के मामलों के मद्देनजर, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं। कि दिल्ली से आने-जाने वाले गाडियों। ट्रेन और फ्लाइट पर केजरीवाल सरकार रोक लगाने का फैसला कर सकती है।
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि महाराष्ट्र उन राज्यों में हैं। जहां लगातार कोरोना वॉयरस’ के मामले देश में सबसे ज्यादा बडे हैं। स्वास्थ्य विभाग से राज्य के मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र में 5, 753 कोरोना वॉयरस’ के नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17, 80, 208 हो गई है। रविवार को 50 लोगों ने ‘कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। इन ऑकडों के बाद राज्य में कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या 46, 623 हो गई है। आशा करते हैं। कि मंदीरो और मस्जिदों तथा धार्मिक स्थानों को बंदकर, घरों में दिया जलाया गया ताली और थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में घंटी बजा चूके आम जनता को कम-से-कम अब तो समझ जाना चाहिए कि लोगों का जीवन अब खतरे में है। अपने और आस-पास के लोगों का खयाल करें बे-वजह लोगों के संपर्क में न आएं। फिल्हाल कोरोना का वायरस अब भी हमारे जीवन के लिए खतरा बना हुआ है।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...