श्रीराम मोर्य
मंडी। हिमाचल प्रदेश में भीषण हादसा हो गया है। प्रदेश के मंडी में एक पिकअप नदी में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं पिकअप ड्राइवर घायल हो गया है। दरअसल चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के पास सुकेत खड्ड नदी में एक पिकअप गिर गई। इसकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का कर्मचारी है। हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई वह सभी बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान की जारी रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर मौके पर पहुंच गए और नदी में गिरी गाड़ी से शवों को बाहर निकाला गया। अस्पताल में भर्ती ड्राइवर की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी मजदूर देर रात ही बस स्टैंड पर बिहार से आकर उतरे थे। इसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई, लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.