जींद में महिला को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा, धर्म का भाई निकला मास्टरमाइंड
झज्जर। जींद के राजा की कोठी के पास महिला पूजा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने धर्म के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रोहतक जिले के गांव गिरवाड़ निवासी कुलदीप झज्जर जिले के गांव लंगरपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ सीटू, गांव सूरा निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है। कि आरोपी कुलदीप घायल हुई महिला पूजा का धर्म का भाई बना हुआ है। पूजा का मायका गिरावड़ गांव में है। आरोपी भाई का पूजा के घर दस साल से आना जाना था। अब करीब आठ महीने पहले कुलदीप ने पूजा की बेटी की शादी अपने भांजे के गांव जुलानी के युवक विक्की साथ करवाई थी। लेकिन वह परिजनों के साथ लड़ाई कर वापस आ गई थी। इस दौरान कहासुनी हुई तो पूजा ने ससुराल वालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।
इस घटना के बाद कुलदीप ने ही पूजा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक एक नवंबर को उसने झज्जर जिले के गांव लंगरपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ सीटू गांव सूरा निवासी सोनू को हत्या करने के लिए भेज दिया। जहां पर देवेंद्र और सोनू कमरा किराये पर लेने के बहाने पूजा के पास चले गए और पूजा को अकेली घर के बाहर बैठी देखकर उस पर फायर कर दिया। लेकिन इसमें पूजा बच गई।
हालांकि इस केस में पूजा ने इस मामले में अपने दूसरे पति जेठ राजेश पर हमला करवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अनिल और राजेश से पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को महिला के मायके पक्ष के कुलदीप पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की थी। पूछताछ में कुलदीप ने हमला करवाने की बात स्वीकारी।
गौरतलब है, कि महिला पूजा की शादी कई साल पहले सामण गांव के पवन के साथ हुई थी। 5 साल पहले उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी और नहर पर उसका शव बरामद हुआ था। उसके बाद महिला ने भिवानी के धनाना निवासी अनिल के साथ शादी कर ली थी। काफी दिन पहले महिला का अपने पति अनिल के साथ विवाद चल रहा था।
इसी तरह से पहले पति पवन के बड़े भाई सामण निवासी राकेश के साथ मारपीट का केस कोर्ट में चल रहा है। पूजा पिछले 3 साल से अमरहेड़ी गांव के पास मकान बनाकर अपने बेटे के साथ रही थी। महिला के दामाद जुलानी निवासी विक्की ने भी पुलिस को बयान दिया है कि अनिल व राकेश ने रंजिश के चलते उसकी सास पूजा को गोली मरवाई है। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.