रविवार, 15 नवंबर 2020

महिला जज का फंदे से लटकता शव बरामद

महिला जज का फंदे से लटकता शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


रायपुर। छत्तीसगढ़ मुंगेली जिला के सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मीटिंन का शव बंगले में लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मुंगेली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कान्ता मार्टिन कुछ सालों से यही पदस्थ थी जो करही मुख्य मार्ग में एडीजे बंगले में रहती थी। बताया गया कि सुबह जब देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस कप्तान अरविंद कुजुर ने मौके पर पहुंचकर  बंगले के दरवाजे को किसी तरह खुलवाया तो पंखे से लटकी वह पाई गई।बताया गया कि वह इस बंगले में अकेले ही रहती थी उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले ही मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि इसके पहले इसी बंगले में न्यायाधीश श्रीमती संजय अमृता लाल की भी सनसनीखेज मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद लोग इस बंगले को ही मनहूस बंगले की संज्ञा दे रहे हैं।                                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...