महामाया में शिवसेना का धरना प्रदर्शन, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने कि माँग की
डौंडी। ब्लाक के महामाया क्षेत्र के बेरोजगारों को खदान क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए शिव सैनिकों द्वारा ब्लाक प्रमुख बहादुर सोनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिव सैनिकों ने प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूर्ण नहीं किया जाता है तो वह महामाया से दल्ली तक पदयात्रा निकालेंगे साथ ही बेरोजगारों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ जाएंगे। डौंडी ब्लाक प्रमुख बहादुर सोनी एवं शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने बताया कि बालोद जिले का महामाया खनन प्रभावित क्षेत्र है और यहां रोजगार की कमी नहीं है। परंतु स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय बेरोजगारों को रोजी-रोटी की समस्या हो रही है। इस संदर्भ में शिवसेना द्वारा लगातार शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जा रहा है। परंतु प्रशासनिक अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है जिसके कारण अब आगे ठोस कदम उठाना पड़ेगा। प्रदेश शिवसेना प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा कि आगे पदयात्रा करने की रणनीति बन रही हैं। क्योंकि शासन प्रशासन इन गरीब आदिवासी क्षेत्रों के लोगों की बात को मान नहीं रही है।महामाया के स्थानीय बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं, जिन लोगों को असल रूप से रोजगार देना चाहिए उन्हें अब तक रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी ने कहा कि सभी शिवसैनिक लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं परंतु यहां की प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जब तक स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिलाएंगे तब तक सभी शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे । एक दिवसीय धरना में शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा, प्रदेश उप प्रमुख शिवराम केसरवानी,ग्रामीण जिला प्रमुख राजू हिरवानी,मीडिया प्रभारी दीपेंद्र सेन,महामाया प्रमुख बलराम निषाद एवं रोहित साहू, दीनदयाल,खेमलाल माहला,अनेश निरोटी, जयचंद अग्रवाल,संतोष कौशिक,बल्लू पाड़े,प्रवेश बाल्मीक, राजेन्द्र क्वाची, मुन्ना सोनी,परदेशी राम, रामप्रशाद, दीनू निषाद, राजकुमार कुम्हार, मनीष कुमार, दानेश्वर साहू,महिला सेना से मनीषा दीदी सहित भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.