अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नव विकसित मधुबन बापुधाम में एक नया थाना बन गया है। यदि महिला थाने को भी शामिल कर लिया जाए तो यह गाज़ियाबाद जिले का बीसवाँ थाना होगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार देर रात नए थाने की घोषणा की। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह थाना सिहानी गेट सर्किल में शामिल होगा। एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा को इस थाने का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा एसएचओ अमित कुमार खरी इस थाने के प्रथम प्रभारी होंगे।
कविनगर थाने से कम होगा दबाव
मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने से कवि नगर थाने का बोझ कम होने की उम्मीद है। इस थाने में संजय नगर सेक्टर 23, मधुबन बापुधाम चौकी और मुरादनगर की वर्धमानपुरम चौकी शामिल की गई है। इससे पहले जनवरी महीने में जनपद में टीला मोड़ (लोनी) और कौशांबी थाने गठित किए गए थे।
16 नवंबर से से होंगी एफ़आईआर
एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा ने बताया कि नया थाना फिलहाल एसटीपी के पास बिजलीघर के लिए बनाई गई बिल्डिंग में काम करेगा। जीडीए ने थाने के लिए जमीन चिह्नित कर दी है मगर निर्माण की प्रक्रिया में समय लग रहा है। इस थाने में 16 नवंबर से शिकायत दर्ज होनी आरंभ हो जाएगी।
राजनगर एक्सटेंशन में भी बने थाना
मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने के बाद अब राज नगर एक्सटेंशन में भी अलग थाना बनाने की मांग उठ गई है। आपको बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन में अब शहर की एक बड़ी आबादी रहती है और आबादी के अनुपात में पुलिसकर्मियों की तैनाती बहुत कम है। पुलिस की गश्त कम होने के कारण बीते कुछ दिनों में इस इलाके में अपराध में बेहद वृद्धि हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.