शनिवार, 28 नवंबर 2020

मातमः घोड़ी चढ़ रहे दूल्हे को पड़ा दिल का दौरा

दूल्हा घोड़ी चढ़ रहा था कि अचानक पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाने तक मौत। काशीपुर में दुखद घटना


काशीपुर। काशीपुर में शुक्रवार रात अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। मुरादाबाद से काशीपुर बरात आई। दुल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर ही रहा था कि उसको अचानक दिल का दौरा पड़ गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इससे सारी खुशियां मातम में बदल गई। काशीपुर में पुष्पक बिहार कालोनी में मुरादाबाद के नागफनी मौहल्ले से मुकेश पुत्र चंद्रसेन की बारात आई थी। बारात यहाँ अग्रवाल सभा भवन में ठहरी थी। बताते हैं कि रात जब बारात चढ़त की तैयारी चल रही थी, दूल्हा घोड़ी चढ़ने जा रहा था। उसी वक्त उसको तखलीफ़ हुई। सीने में दर्द हुआ उसकी हालत बिगड़ती देख उसे आनन फानन में परिजन एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मौत की सूचना जैसे ही कन्या पक्ष तक पहुंची वहां कोहराम मच गया। दूल्हे की अचानक मौत से दोनों परिवारों में मातम छाया है। दूल्हे के परिजन शव को मुरादाबाद ले गये।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...