शनिवार, 21 नवंबर 2020

मास्क पहनें और सभी को प्रेरित करें

मास्क पहने व सभी को पहनाए, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए


सब्जी मंडी में कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाए


हेमन्त साहू


ब्यावर। उपखंड क्षेत्र ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान के निर्देशन में, कोरना के विरुद्ध जन आंदोलन मुहिम में, नगर वार्ड संख्या 54 एवं 55 पपीहा गार्डन देलवाडा रोड ब्यावर के पास मे कोरोना महामारी से बचाव जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अभियान प्रभारी शलभ  टंडन ने बताया कि स्वयं व अपनों के लिए मुश्किल ना बढ़ाएं, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं तथा कोरोना, असावधानी से हाथ धोने एवं लापरवाही के कारण फैलता है।भीड़ में जाने से बचें, नगर परिषद ब्यावर द्वारा, सभी टू व्हीलर,  फोर व्हीलर पर कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन मुहिम में वाहन स्टिकेर्स चिपकाए एवं मास्क बांटे। तथा सब्जी मंडी में कोविड-19 एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान भी बनाए, सह प्रभारी कल्याणमल सोनल द्वारा कोरोना के लक्षण, बचाव एवं सावधानी के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, तथा होम आइसोलेट किए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को क्या क्या सावधानियां रखनी है।के बारे में विस्तृत चर्चा करके बताया, वार्ड नंबर 54 और 55 मे जन सहयोग से, आकर्षक, ज्ञानवर्धक रोड पेंटिंग्स, के माध्यम से, जन जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पार्षद 54  ममता कमल छत्रावात पार्षद 55 सरला दलपत राजपुरोहित नगर परिषद ब्यावर के जमादार मनीष टांक एवं रोबिन,प्रेरणा फाउंडेशन ,चेतन सेन, रजत चौहान, पूजा सेन,सह प्रभारी, खीमराज कटारिया, ब्यावर सिटीजन काउंसिल के सदस्य, दिलीप जाजू, जगदीश रामपुरिया, विमल चौहान, शिक्षक मोहन सिंह चौहान,  दिलीप जैमन,  कुलदीप शर्मा,  बबलू सिंह  वार्ड वासी जय देव यादव, हेम सिंह रावत, शंकर दास चारण, महावीर प्रसाद शर्मा, रणजीत सिंह गौड़, नरेंद्र सिंह चौहान मुकेश सिंह, कन्हैया लाल शर्मा मनोज जांगिड़, मान सिंह यादव ने जागरूकता रैली मे भाग लिया तथा जरूरतमंद लोगों को रोक कर, टोका गाया एवं निशुल्क 400 मास्क वितरण किया, रैली के दौरान ई-रिक्शा लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्लों में, कोरोना से खतरे से लोगों को आगाह किया गया। शादी समारोह में कोविड-19 एडवाइजरी की पालना करने के लिए गांधीवादी आग्रह किया गया।                             



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...