अंकित गोस्वामी
गाजियाबाद। मुलायम सिंह यादव शायद 2022 का विधानसभा चुनाव में आखिरी बार सक्रियता दिखा सकें। उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। फिर 2027 के चुनाव में उनकी उम्र 86 साल की हो जाएगी और तब उनसे राजनीतिक रूप से सक्रिय रह पाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। स्वाभाविक है कि मुलायम सत्ता से दूर अपने पुत्र अखिलेश को 2022 में फिर से यूपी का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते होंगे। लेकिन, मुलायम के इस सपने के सामने चुनौतियां चौतरफा मुंह बाए खड़ी हैं। आप कह सकते हैं कि चुनाव मैदान में ताल ठोंकना ही अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है। हां, यह सही है, लेकिन कोई चुनाव किसके लिए कितनी बड़ी चुनौती है, इसका अंदाजा एक नहीं, कई बातों से लगाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.