शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, मिलेगीं 6 GB रैम

स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए अच्छा मौका है। निर्माता रियलमी ने यूके में आयोजित वर्चुल इवेंट के दौरान अपना बहुप्रतिक्षित नया स्मार्टफोन रियल में 7 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को रियल में 7, रियल में 7 Pro और रियल में 7i के अपग्रेड वर्जन के रूप में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि रियल में 7 5G यूरोप में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। रियल में 7 5G की कीमत की बात करें तो यूके में अभी इसकी कीमत GBP 279 (27,400 रुपये) के आस पास है। कंपनी ने 6GB + 128GB वाले वेरिएंट का यह दाम तय किया है। 27 नवंबर से यूके में इसकी बिक्री शुरू होगी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...