रविवार, 1 नवंबर 2020

कोर्सों में 30 नवंबर तक ले सकेंगे दाखिला

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए सितंबर अक्तूबर से शुरू हुए विश्‍वविद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र में ऑनलाइन कोर्सों में प्रवेश की समय सीमा बढ़ा दी गई है। नए आदेश के तहत आनलाइन कोर्सों में अब 30 नवंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा। फिलहाल इनमें प्रवेश की समय सीमा 30 अक्तूबर को खत्म हो रही थी। यूजीसी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं सभी विश्वविद्यालयों से लिए जाने वाले प्रवेश की जानकारी भी 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यूजीसी ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाले छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) स्कीमों में आवेदन की समयसीमा भी बढ़ाकर 30 नवंबर तक की कर दी है। यूजीसी ने यह फैसला विश्वविद्यालयों की मांग के बाद लिया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...