मंगलवार, 3 नवंबर 2020

'कोरोना' से ज्यादा खतरनाक है गन्दगी

कोरोना से ज़्यादा खतरनाक है गन्दगी की बीमारी


आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता ।है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर पालिका और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं। परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं। वह भी इंसान ही है। आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे। लोनी सहर के अन्दर इतनी गन्दगी है कि कहा नही जा सकता लोनी की हर एक कलोनी दूषित है।कही पर नाले का पानी सड़को पर है तो कही पर कूड़े का भंडार हर कोई अपने गली मोहल्ले के खाली प्लॉट के अन्दर कूड़ा डालते है जिसे बहुत ज्यादा बीमारी उत्पन्न होती ड़ेंगू मछर भी इन्ही गंदगी के करण होते है लगभग 70% बीमारी का कारण ही गन्दगी है एक बार तो कोरोना का इलाज है मगर गन्दगी का नही इसका सही रामबाण इलाज है हर एक व्यक्ति को जागरूक होना हर कोई ये ठान ले की में कूड़ा कूड़े दान में डालूंगा तो 50% गन्दगी काम हो सकती है और 50% गंदगी काम करने की जिमेवारी नगर पालिका की है कही न कही वो भी इस को लेकर ढील दी रहे है वो बस कुछ ही जगहों पर जा कर सफाई करते है ना कि हर जगह जा कर स्वच्छ भारत मिशन से हर किसी को जुड़ना चाहिए और अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए औऱ लोगो को जागरूक करना चाहिए औऱ ये काम एक जिम्मेदार नागरिक ही कर सकता है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...