नई दिल्ली। कहीं जान से मारने की धमकीभरे कॉल और मैसेज आते हैं तो कहीं खत|जिसके बाद पुलिस की टेंशन बढ़ जाती है और वह जुट जाती है यह पता लगाने में कि ऐसी नापाक सोच कौन रख रहा है। फिलहाल, ऐसा ही कुछ देश की राजधानी दिल्ली में हुआ है। दरअसल, दिल्ली पुलिस के पास एक कॉल आया और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की बात कही गई|जहाँ यह सुन दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए और वह एकदम अलर्ट हो गई। कॉल कट होने के कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस उसतक जा पहुंची जिसने कॉल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की बात कही थी।
नशे में मिला कॉल करने वाला….
पुलिस जब कॉल करने वाले व्यक्ति के पास पहुंची तो वह भयंकर नशे में मिला। पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि व्यक्ति ने नशे में ही पुलिस को कॉल कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को दक्षिणपुरी इलाके के ब्लॉक-18 से पकड़ा गया है। बतादें कि, पाकिस्तान की नापाक चालों के बीच आतंकी खतरा बराबर बना रहता है। जिसके कारण ऐसे धमकीभरे कॉल, मैसेज और खत आने पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एंजेंसियों का अलर्ट हो जाना बहुत जरूरी हो जाता है। हाँ यह अलग बात है कि कभी-कभी पुलिस को कुछ ऐसे सिरफिरों के कारण तकलीफ उठानी पड़ती है। बेवकूफाना हरकत करते हैं लोग और नींद उड़ जाती सुरक्षा विभाग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.