श्रीराम मौर्य
शिमला। कांग्रेस कमेटी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में लाहुल-स्पीति में शून्य तापमान के बीच शुक्रवार को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर रोष-प्रदर्शन किया। इस दाैरान जिला के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व कर्याकर्ता माैजूद रहे। कुलदीप राठौर ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने अटल टनल में सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो बहुत बड़े आंदोलन के लिए वह तैयार रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस चेतावनी को प्रदेश व केंद्र सरकार हल्के में ना लेते हुए गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच वह इस तरह के प्रदर्शन करना नहीं चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें मजबूर किया है, क्योंकि जिस तरह से सोनिया गांधी की पट्टिका को निकाला गया है, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि केलांग में भी उनकी पार्टी के लोगों ने मामला दर्ज करवाया है। उसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। कुलदीप ठाकुर ने जहां जयराम सरकार की आलोचना की तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा की जिन्होंने लाॅकडाउन के दाैरान जरूरतमंदों की सहायता की। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात उन सीआईडी कर्मचारियों पर चुटकी ली कि वे भी यहीं-कहीं घूम रहे हैं। ऐसे में वे सरकार व केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी तक यह संदेश पहुंचा दें कि पट्टिका को जल्द लगाया जाए। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी रैली को संबोधित किया। जिला लाहुल-स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान, जिलाध्यक्ष ग्यालसन ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
वहीं लाहुल-स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पट्टिका हटाने से इतिहास नहीं बदला जा सकता। लाहुल-स्पीति का हर नागरिक व बच्चा जानता है कि टनल किसकी देन है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 14 नवंबर तक सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.