कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई इंदिरा की जयंती
कौशाम्बी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी एकत्रित हुए और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उन्हें याद किया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए उस पर चर्चा किया और कहा कि हमें उनके आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कभी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया और उनके कार्यकाल में देश सुरक्षित रहा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, तमजीद अहमद, मुमताज सिद्दीकी, अजीत कुमार कुशवाहा, विष्णु सोनी, राजेंद्र त्रिपाठी, शाहिद सिद्धकी, कौशलेश द्विवेदी, देवेश श्रीवास्तव, इजहार अब्बास, मोहम्मद इसहाक, बेनी प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.