शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

कमजोर वर्ग के लिए निशुल्क सहायता केंद्र

आर्थिक और सामाजिक रुप से कमज़ोर वर्ग के लिए निशुल्क विधिक सहायता केन्द्र का उद्धघाटन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सामाजिक सेवा की मुहिम में निस्वार्थ भाव से जूड़ी संस्था हाशमी अल खैर फाउण्डेशन प्रयागराज द्वारा दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र के माध्यम से आर्थिक व समाजिक रुप से कमज़ोर लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ विधिक परामर्श भी देगी।समाजसेवी सै०मो०अस्करी ने उक्त सूचना देते हुए बताया की रौशन बाग़ गुलाब बाड़ी में स्थापित दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र कार्यालय का उद्धघाटन 21 नवम्बर शनिवार को दिन में 1 बजे मुख्य अतिथि श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा किया जाएगा।वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि मान्नीय न्यायाधीश श्री चंद्रमणी जोशी सचिव ज़िला विधिक सहायता प्राधिकरण प्रयागराज,श्री दिनेश सिंह पुलिस अधिक्षक प्रयागराज,श्री मार्तण्ड प्रताप सिंह अपर ज़िलाधीकारी प्रयागराज और श्री अमरेन्द्र नाथ सिंह अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसीएशन की गरीमामय उपस्थिती मे दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र से निशुल्क परामर्श  उपलब्ध होगा।दस्तगीर लीगल ऐड क्लीनिक के आयोजक व संयोजक फैज़ान राशिद संयुक्त संयोजक राहुल शुक्ला,इमरान राशिद,श्रेष्ठ प्रताप सिंह,आकर्ष द्विवेदी,इरफान राशिद,सै०अब्बास हुसैन सह संयोजक गौरव द्विवेदी के संरक्षण में दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र से निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जायगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...