सोमवार, 30 नवंबर 2020

कचरे में मिला नवजात, नोंंच कर खा गए जीव

निहारिका सिंह


झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास एक गली में कई कुत्ते शोर मचा रहे थे। आस-पड़ोस के लोगों ने देखा तो एक नवजात बच्चा उनके मुँह में फंसा हुआ था। भीड़ ने जब कुत्तों को भगाया तो देखा कि एक नवजात बच्चे का आधा अधूरा शव जमीन पर पड़ा हुआ है। यह नवजात कहां से आया, कौन से लेकर आया? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मानवीय संवेदना को चीर देने वाले दृश्य को देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी नवाबाद पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


मेडिकल कॉलेज के आसपास नवजात का शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुकुरमुत्ता की तर्ज पर गली गली नर्सिंग होम खुले हुए हैं। अवैध गर्भपात का कारोबार बड़े पैमाने पर मेडिकल कॉलेज एरिया में संचालित होता है। जिसकी वजह से इस तरह के मामले सामने आते हैं। जरूरत है ठोस कार्यवाही किये जाने की।                                    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...