मंगलवार, 24 नवंबर 2020

कार्यालय भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी

भाजपा जिला कार्यालय के भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी, जेई की नियुक्ति की रद्द


राणा ऑबराय


चंडीगढ़। नगर निकाय विभाग ने नारनौल नप में पार्ट 2 पालिसी के तहत एक साल के लिये लगाए गए BI की नियुक्ति रद्द की है। बताया जा रहा है कि इस BI ने नप में JE पद पर रहते हुए नारनौल में BJP के जिला कार्यालय के प्रस्तावित भवन के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिसके चलते नारनौल नप में DC रेट पर JE के रिक्त पद पर लगे विकास शर्मा को कुछ दिनों बाद ही यहां का JE का रिक्त पद भर कर हटा दिया था।


विकास शर्मा BJP के एक पूर्व चेयरमैन का नजदीकी रिश्तेदार था, इसके बावजूद भी इस JE ने BJP के ही आफिस के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिस पर चर्चा यह चली थी कि BJP की गुटबाजी के चलते ही इस JE ने ऐसा किया था। मामला CM और पार्टी हाई कमान तक लाया गया तो एक पखवाड़े के अंदर अंदर इस JE को हटाने के लिये रिक्त पद भरने के लिए पहले कनीना के JE को चार्ज दिया गया फिर इसे हटाया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...