श्रम विभाग उ०प्र०सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क शिविर
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र अपने कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी (माली पार्क के सामने) प्रयागराज में एक कैम्प/शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क/मुफ्त में बनवाया जाएगा। संलग्न पैम्फलेट में वार्णित 40 पेशों में से कोई भी पेशा करने वाला व्यक्ति लेबर कार्ड बनवाने का पात्र है। संलग्न पैम्फलेट में दी गयी। सभी योजनाओं का लाभ केवल वह व्यक्ति ही पाने का पात्र है। जिसके पास लेबर कार्ड हो। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी संलग्न पम्फलेट में दी गयी है।
उक्त योजनाओ का सीधा लाभ उन व्यक्तियों के बैंक खाते में जाएगा। मुफ्त में अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए दिनांक 29/11/2020 दिन रविवार समय 1 बजे दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र के कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी प्रयागराज (माली पार्क के सामने) शिविर में अपने आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.