जो कोटेदार राशन कार्ड धारकों को कम राशन देगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई होगीः विधायक संजय
कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के तिलगोड़ी में धान क्रय केंद्र का चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम राशन देना और यह तर्क देना की गोदाम से राशन कम तौल में मिलता है। इसी शिकायत के क्रम में गोदाम में कोटेदारों को राशन वितरण की निकासी को चेक किया गया। उन्होंने कहा कि राशन गोदाम में पहुंचकर कई बोरी की तौल कराई तौल में राशन पूरा निकला कोटेदारों द्वारा कम तौल की कही जा रही बात पूर्णतया गलत साबित हुई।निरीक्षण के दौरान चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जो कोटेदार राशन कार्ड धारकों को कम राशन देगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई होगी।
गणेश साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.