मंगलवार, 3 नवंबर 2020

झूठे मुकदमे बाजो को जेल भेजने की तैयारी

अलवर। पुलिस झूठे मुकदमे बाजों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है। झूठी शिकायतें कर पुलिस और अदालत का समय और साधन बर्बाद करने वालों के लिए कानूनन सात साल के कारावास या आर्थिक दंड का प्रावधान है। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश से झूठे मुकदमे बाजों को शिकंजे में कसने की कार्रवाई सबसे पहले अलवर गेट थाना पुलिस ने की है। थाना क्षेत्र के ऐसे 40 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें जांच के बाद “अदम वकू झूठ’ में एफआर लगाई जा चुकी है। पुलिस अब इन मामलों में परिवादियों पर कानूनी कार्रवाई कर दंडित कराने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस सख्ती से झूठी शिकायत करने के आदतन लोगों में भी खौफ पैदा होगा और झूठे मामलों में कागजी कार्रवाई, तफ्तीश और अन्य साधनों समय के दुरुपयोग पर अंकुश लगेगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...