शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने ली प्रतिज्ञा

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने ली प्रतिज्ञा 


कानून की मांग को लेकर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर भेजे गये प्रधानमंत्री को


 अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। शुक्रवार को लोनी की विकासकुंज कॉलोनी में दिनेश चौहान के निवास पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया। तत्पश्चात तिरंगे के सामने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और राष्ट्र रक्षा की प्रतिज्ञा ली। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर करके संगठन के जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम भेजे।


कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन आज 13 नवंबर, छोटी दीपावली के अवसर पर अपराह्न 12 बजे एक साथ देशभर के 3000 स्थानों प्रतिज्ञा दिवस का आयोजन कर रहा है, जिसमें 3 लाख कार्यकर्ता जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हेतु प्रतिज्ञा लेकर अपने हस्ताक्षर करके प्रधानमंत्री, भारत सरकार के पास भेज रहे हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन पिछले 7 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में अनवरत अभियान चला रहा है। 


लोनी नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि इस अभियान को 125 सांसदों और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है। संगठन का प्रतिनिधिमंडल भारत के राष्ट्रपति जी को मिलकर उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून विषयक अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंप चुका है। 


प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शिवम ठाकुर, रोहित ठाकुर, अश्विनी शर्मा, योगेंद्र सिंह अरोड़ा, रामबाबू धामा, दिनेश चौहान, विजय बहादुर, धर्मेन्द्र शर्मा, अमरीश कुमार, मनबीर प्रधान, मनोज शर्मा, रामकिशोर शास्त्री, नरेंन्द्र श्रीवास्त आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...