हिमाचल: एक व्यक्ति को छोड़कर पूरा गांव आया कोरोना की चपेट में
लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। आए दिन सैंकड़ों में केस आ रहे हैं जिससे प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। वहीं अब खबर आई है कि जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति के थोरग गांव में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी 42 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। आदमी की पत्नी सहित परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं। भूषण ठाकुर (52) गांव के एकमात्र व्यक्ति हैं जो संकम्रमित नहीं है । भूषण ने कहा कि वह कोरोना से बचाव के लिए पूरे नियमों का पालन करते हैं। सीएमओ लाहुल-स्पीति डा. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है।
गांव के सभी लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से भूषण का नेगेटिव आना आश्चर्यजनक है। गांव के पांच लोग पहले सकारात्मक आए थे, जिसके बाद बाकी लोगों ने स्वेच्छा से चार दिन पहले परीक्षण करवाने का फैसला किया। हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं। भूषण ने कहा कि जब से परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलगाव में है। यहां तक कि खाना भी खुद बना रहे हैं। परिजनों के साथ उन्होंने भी चार दिन पहले सैंपल दिया था। रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.