बुधवार, 4 नवंबर 2020

हिमाचलः कोरोना से 8 मौत, 334 नये संक्रमित

हिमाचल में कोरोना से आठ मौतें, 334 और पॉजिटिव


 श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और मंगलवार को भी आठ संक्रमितों की जान चली गई। इस महीने के तीन दिनों में 26 मरीजों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सुजानपुर के डोली गांव की 75 वर्षीय वृद्धा ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। बिलासपुर सदर की 49 वर्षीय महिला और कंडाघाट के 35 साल के कोरोना मरीज ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। इसके अलावा शिमला में 73 और 80 साल की दो और वृद्धाओं की जान चली गई है। इसके अलावा कांगड़ा में दो और मंडी में एक कोरोना पीडि़त की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 338 हो गई है, जबकि ठंड बढ़ने के साथ हिमाचल में संक्रमित मिलने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।


प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 89 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 84, कुल्लू में 59, कांगड़ा में 28, बिलासपुर में 19, चंबा और ऊना में 14-14, लाहुल-स्पीति में 12, सोलन में आठ, किन्नौर में तीन तथा हमीरपुर और सिरमौर में दो-दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 22932 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवारको 165 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 19444 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 3119 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को 5397 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4193 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 299 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 905 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...