रविवार, 8 नवंबर 2020

हिमाचल में फिर बरसा 'कोरोना' का कहर

शिमला। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रिंसिपल खुद स्कूल को बंद करने का फैसला ले सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए शनिवार को सभी जिला अधिकारियों को मौके को देखते हुए फैसला लेने की छूट दी है। सरकारी स्कूलों में अभी करीब तीस विद्यार्थी और सौ से अधिक शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। उधर, मंडी के तिब्बती स्कूल में 101 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने पर शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांगी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल और कॉलेज केंद्र से जारी एसओपी के तहत ही खोले गए हैं। इसमें हर स्थिति से निपटने को प्रोटोकाल तय है। सभी जिला अधिकारियों को पूरी जानकारी रखने को कहा है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो स्कूल-कॉलेजों को एहतियात के तौर पर बंद किया जा सकता है। निदेशालय से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। जिला उपनिदेशक से चर्चा करने के बाद शिक्षण संस्थानों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...