अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार
हापुड़। परिवहन विभाग द्वारा हापुड़ में वाहनों की नीलामी का बड़ा मेला लगा। एआरटीओ महेश शर्मा और राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोली शुरू की गई। जहां पर देखा गया बोली शुरू होने से पहले जो वाहन खरीदार आए थे। सभी लोग इकट्ठे हुए और इकट्ठे होकर एक सेटिंग करने चाही। जिससे कि वाहनों की रकम ज्यादा ना पढ़ पाए। सेटिंग थी कि ज्यादा लोग बोली नहीं लगाएंगे। टोटल व्यापारियों ने 4 गुट बनाये जो की बोली लगाएंगे। मगर गाजियाबाद के एक व्यापारी ने सभी सेटिंग खराब कर दी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 33 था। 33 नंबर के व्यापारी ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कुल मिलाकर 29 वाहनों की नीलामी होनी थी। जिसमें से 33 नंबर रजिस्ट्रेशन ने अकेले 11 वाहन खरीद डालें। बहस और शोर-शराबे का माहौल उस वक्त बन गया। जब एक बस की नीलामी हुई। जिसके इंतजार में दूर-दूर से लोग आए थे मगर उस बस की बोली 70हज़ार से शुरू हुई और 328000 पर रजिस्ट्रेशन नंबर 33 ने अपने नाम कर ली। कुल 29 वाहनों की नीलामी शांतिपूर्ण तरीके से की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.