गैस उपभोक्ता ध्यान दें- गैस सिलिंडर की कितनी आ रही है सब्सिडी, घर बैठे ऐसे करें पता
मोमिन मलिक
नई दिल्ली। भारत सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। 12 से ज्यादा सिलिंडर खरीदने के लिए ग्राहक को बाजार मूल्य देना होता है। अब सवाल यह है। कि अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होती है। कि उनके खाते में सब्सिडी के कितने पैसे आए हैं। यहां आप जान पाएंगे कि कैसे घर बैठे ही कैसे पता कर सकते हैं। कि आपके खाते में सब्सिडी की रकम जमा हुई है। या नहीं।
आपको तीनों पेट्रोलियम कंपनियों (एचपी, भारत और इंडेन) के टैब दिखेंगे। अपनी सिलिंडर की कंपनी पर क्लिक करें। टैब चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। मेन्यू जाएं और 17 अंकों की अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें। अगर एलपीजी आईडी नहीं पता है। तो क्लिक हेअर टू नो योर एलपीजी आईडी पर जाकर इसे पता कर सकते हैं।
अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एलपीजी उपभोक्ता आईडी राज्य का नाम और वितरक की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें। प्रोसेस करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको एलपीजी आईडी दिखाई देगी।
आपके खाते का विवरण एक पॉप-अप पर दिखेगा। यहां आपके बैंक खाते और आधार कार्ड के एलपीजी खाते से लिंक होने की जानकारी के साथ ही आपको यह भी पता लगेगा कि आपने सब्सिडी का विकल्प छोड़ दिया है। या नहीं। पेज के बाईं तरह सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री या सब्सिडी ट्रांसफर देखें’ पर क्लिक करें। इसे क्लिक करके आपको सब्सिडी की राशि भी दिख जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.