अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। दिल्ली बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे दिल्ली जाने वाले सभी हाइवे बंद कर दिल्ली में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बंद कर देंगे। यूपी गेट पर इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के किसानों का भी जत्था पहुँच चुका है।
किसानों की प्रमुख माँगो में फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित शामिल है। साथ ही किसान चाहते हैं कि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर ख़रीदारी करने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान हो। यूपी गेट पर आज सुबह से अब तक दो बार किसानों और पुलिस के जवानों के बीच टकराव की स्थिति बन चुकी है। किसानों ने बैरिकेड को हटाकर दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि किसान बाद में वापस धरना स्थल पर बैठ गए। किसानों का ऐसा करने का मकसद सिर्फ सरकार को यह बताना था कि वह शांत नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन स्थल पर “जय जवान-जय किसान” के नारे लग रहे हैं।
वाहनों को किया गया है डायवर्ट किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गाज़ियाबाद पुलिस ने बार्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। लिंक रोड से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को डाबर तिराहे से डायवर्ट कर आनंद विहार की ओर निकाला जा रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के वाहनों यूपी गेट फ्लाईओवर के ऊपर से निकाला जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे के सभी रास्ते बंद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.