रविवार, 1 नवंबर 2020

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! कैशबैक समेत कई ऑफर्स


नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक मर्चेंट ऐप यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को कैशबैक की सुविधा दे रही है। डिजिटल बैंकिग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ये ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर का नाम 30 पर ट्रीट रखा गया है। इसमें जो भी व्यापारी बैंक के मर्चेंट ऐप का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा संख्या में करेंगे उनको कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड- पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, मार्केटिंग और डिजिटल बैंकिंग पराग राव ने बताया कि कंपनी के इस ऑफर का फायदा गांव से लेकर मेट्रो शहर में रहने वाली सभी व्यापारियों को मिलेगा। इस समय इस ऐप का इस्तेमाल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कपड़े और रेडीमेड गार्मेंट्स, किराना सहित सभी सेगमेंट के दुकानदार व्यापारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी इस ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे उनको कैशबैक की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैंक के छोटे और मझोले व्यापारी हमारे मर्चेंट नेटवर्क की एक महत्वपूर्ण रीढ़ हैं। यदि व्यापारी डिजिटल भुगतान फ़ॉर्म का उपयोग करने के बारे में उत्साहित हैं। तो यह ग्राहकों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के उपयोग को और अधिक बढ़ाने में मदद करेगा।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...