बुधवार, 25 नवंबर 2020

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना शख्स

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना ये शख्स, बचपन में मां-बाप समझते थे बहरा 


100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने इस साल अपनी नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। 49 साल के एलन मस्क अब तक 8 कंपनियां खड़ी कर चुके हैं और स्पेस एक्स और टेसला जैसी बेहद लोकप्रिय कंपनियों के सीईओ हैं। जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वे 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे। ग्रंज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एलन बचपन में इतने आत्मविश्लेषी थे कि उनके पेरेंट्स ने डॉक्टर्स को दिखाया था कि कहीं वे बहरे तो नहीं हैं। एलन की मां को आखिरकार एहसास हो गया था कि वो डे ड्रीम यानी दिन में काफी सपने देखते हैं। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई बार ऐसा होता था कि वो अपनी ही दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुधबुध नहीं रहती थी। पहले मैं परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं उसे अकेला छोड़ देती हूं क्योंकि मुझे पता है कि वो अपने दिमाग में कोई रॉकेट डिजाइन कर रहा है। बच्चे को लेकर पूर्व एक्ट्रेस मेघन मर्केल का बड़ा खुलासा, कही ये बात एलन की मां मॉडल हैं वही उनके अपने पिता के साथ काफी लव-हेट का रिश्ता रहा है। एलन के पिता कभी उनके ड्रीम्स सपोर्ट नहीं करते थे और एलन कह चुके हैं कि उनका बचपन तकलीफों से भरा रहा है। एलन ने कई दफा अपने पिता से बातचीत भी बंद रखी है। एक बार एलन के पिता ने अपने घर में घुसे तीन चोरों को गोली भी मार दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन 9-10 साल की उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलन ने स्पेस थीम से जुड़ा एक कंप्यूटर गेम बना दिया था और इसे एक कंप्यूटर मैगजीन को 500 डॉलर्स में बेच दिया था। इस गेम का नाम ब्लास्टार था और इसे आज भी ऑनलाइन खेला जा सकता है। एलन का बचपन में ज्यादातर समय किताबों में ही जाता था। वे 10-10 घंटों तक किताबों में ही रमे रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन ने इनसाइक्लोपिडीया ब्रिटैनिका को नौ साल की उम्र में खत्म कर दिया था और फिर वे उनकी दिलचस्पी साइंस फिक्शन उपन्यासों में बढ़ने लगी थी। बहरीन का जल्द दौरा करेंगे इस्राइल के पीएम नेतन्याहू एलन मस्क को बचपन में दूसरे छात्रों द्वारा बुली किया जाता था। एक बार कुछ लड़कों ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था वही एक बार उन्हें इतना मारा गया था कि उनकी जान जा सकती थी। यही कारण है कि एलन ने कराटे और जूडो की ट्रेनिंग 15 साल की उम्र में ली थी। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका में मिलिट्री जॉइन नहीं करना चाहते थे, इसलिए कनाडा आ गए थे। वे पीएचडी करने के लिए स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी गए थे लेकिन वे महज दो दिनों में ही इस यूनिवर्सिटी से वापस आ गए। दरअसल एलन ने 90 के दौर में इंटरनेट बूम का फायदा उठाने के लिए ये फैसला लिया था।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...