मंगलवार, 10 नवंबर 2020

दुकानदारों की सूझबूझ से जेब कटते-कटते बचींं

नाबालिग चोर ने जेब काटने की कोशिश, दुकानदार की सूझबूझ से ग्राहक के हजारों रुपये बचे


भरतपुर। नगर थाना क्षेत्र में कस्बे के बस स्टैंड के पास जंगदम्बा ऑटो पार्ट्स की दुकान में सामान खरीदने आए एक ग्राहक की नाबालिक चोर ने जेब काटने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
 दुकानदार मोनू मित्तल द्वारा बताया गया कि उसकी बस स्टैंड पर दुकान है। जहां उसकी दुकान पर गांव बेरू से एक ग्राहक सामान लेने आया हुआ था। उसके पास में एक बच्चा बैठा हुआ था और वह अपने पास खाली प्लास्टीक का कट्टा लेकर बैठा था। जिसकी संदिग्ध हरकत को देखकर  दुकानदार के पिता जगदीश मित्तल ने इशारा किया तो मोनू मित्तल ने बच्चे से पूछा कि वह कैसे बैठा हुआ है ओर यहां कैसे आया है। उसने कहा कि उसके पापा सामान लेने आ रहे हैं। अपने पापा का नाम पूछा तो उसने पिता का नाम जसवंत बताया और वह यहां समान लेने आया हूं। दुकानदार को शक होने पर उसने बच्चे को दुकान से भगा दिया। जहां कैमरे की फुटेज पर देखने पर ज्ञात हुआ कि उनका एक और साथी था जो कि पहले जगह की रेकी करके गया था। पुलिस को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्व और अधिक घटनाओं को अंजाम न दे सकें क्योंकि आगामी दीपावली के त्यौहार के चलते यह लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...