दिल्ली की राह पर उत्तराखंड, संक्रमण बढ़ता देख बॉर्डर पर चेकिंग। पॉजिटिव आने पर दिल्ली के यात्री लौटाए
नई दिल्ली/ देहरादून। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अन्य राज्य भी अलर्ट हो गए हैं। उत्तराखंड में भी पिछले दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। उन्होंने बॉर्डर पर स्वास्थ्य की जांच शुरू करा दी है। शुक्रवार को बॉर्डर पर हुई जांच के दौरान दिल्ली से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें बॉर्डर से ही वापस दिल्ली के लिए लौटा दिया गया। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर दिल्ली से देहरादून आने वाले रास्ते में आशा रोड़ी सेल्स टैक्स बैरियर पर टीम बैठा कर जांच शुरू करा दी। पहले दिन 192 लोगों का सैंपल एंटीजन टेस्ट से किया गया। जिसमें दिल्ली निवासी 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एहतियात के तौर पर इनको दिल्ली वापस लौटा दिया गया। डीएम ने जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा है। कि हार्ड जोन स्टेट से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.