शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

दादा के सपना के लिए उड़न खटोला मंगाया

अतुल त्यागी 


हापुड़। जनपद के धौलाना में अपने दादा के साथ देखा गया सपना पूरा करने के लिए एक किसान का बेटा विवाह कर अपनी दुल्हन को उड़न-कखटोले (हेलीकॉप्टर) से घर लेकर पहुंचा। उड़नखटोले से आई दुल्हन को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। कोरोना काल में दूल्हा अनोखे तरिके से जब दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचा तो गांव में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल आपको बता दे की हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में कस्बा धौलाना के रहने वाले देवीसहाय नाम के व्यक्ति ने अपने पोते विकास के साथ एक सपना देखा था, की वो अपने पोते की बहु को हेलीकॉप्टर से बैठाकर लाये लेकिन पोते विकास की शादी होने से पहले ही दादा की किसी कारण मृत्यु हो गयी। जिसके बाद अपने मृतक दादा के साथ देखा गया सपना पूरा करने के लिए युवक विकास का रिश्ता मेरठ की ब्रह्मपुरी कलोनी की रहने वाली युवती पूजा से तय किया गया। जिसके बाद आज दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने मेरठ पहुंच गया और फिर शादी कर दूल्हा विकास अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर हापुड़ के धौलाना में अपने घर ले आया। कोरोना काल में हेलीकॉप्टर में बैठकर आई दुल्हन को देखने के लिए स्थानीय लोग पहुंच गए और चर्चा का विषय बना रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...