लंदन। यूरोप में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए ब्रिटेन में एक महीने का लॉकडाउन लगा दिया गया है। दरअसल, ब्रिटेन मेंं कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है। लॉकडाउन दो दिसंबर तक जारी रहेगा। देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्त के पाबंदियां भी सरकार ने लगाई हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने अपने मंत्रि मंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ इस मामले में बैठक की थी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर माइकल गोव समेत कई मंत्री बैठक में उपस्थित थे। सबने देश में लॉकडाउन लगाने की वकालत की। जिसके बाद देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। उधर यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार सप्ताह के लिए आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.