बुधवार, 18 नवंबर 2020

ब्लैकस्पॉट के पास एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएंं

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


ब्लैक स्पॉट के निकटतम एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएं।  दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल मिल सके चिकित्सा सुविधाः जयनाथ यादव


अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


हापुड़। जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) महेश कुमार शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन की निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर  निरंतर  चेकिंग अभियान चलाकर  वाहनों के  चालान भी किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित उप निरीक्षक यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि वाहनों की चेकिंग मुख्य मार्गो पर अधिक से अधिक की जाये, जिससे चेकिंग का अधिक से अधिक लाभ हो सकें। ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में थाना हाफिजपुर के अंतर्गत ग्राम सादिकपुर, थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत ततारपुर टोल के पास, बुलंदशहर रोड पर सलारपुर पलवाड़ा ब्लैक स्पॉट का पुनः सर्वे कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट के निकटतम स्थान पर एंबुलेंस अवश्य खड़ी होनी चाहिए जिससे दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी /प्रतिनिधि विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रबंधक ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, बस /ट्रक यूनियन, पेट्रोल पंप डीलर एनजीओ के चेयरमैन उपस्थित रहे।                                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...