शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

'बिट्रेन' ने पाकिस्तान को लगाईं लताड़

इस्लामाबाद/ लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ लगाई है और देश के सभी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की गारंटी लेने को कहा है। ये मामला ब्रिटेन की संसद में उठा था, जिसके बाद जॉनसन ने संसद में ही बयान दिया।


अहमदी नागरिक की हत्या के बाद मुद्दा गरमाया
पेशावर में पिछले दिनों महमूद खान नाम के अहमदी नागरिक की हत्या के बाद मामला गरम हो गया। पेशावर में पिछले कुछ समय में ये चौथे अहमदी नागरिक की हत्या की घटना थी, जिसके बाद इस मुद्दे को ब्रिटिश संसद में उठाया गया। ब्रिटेन में दक्षिण एशिया और कॉमनवेल्थ देशों के मामलों के मंत्री लॉर्ड अहमद और पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इस मामले पर ब्रिटेन सरकार के रूख के बारे में पूछा था, जिसके बाद बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम मानवाधिकारों के हनन और अल्पसंख्यकों की हत्याओं और उनपर हो रहे अपराधों को लेकर आंख नहीं बंद कर सकते।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...