मंगलवार, 24 नवंबर 2020

भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकाली भर्ती

भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन


भिवानी। कार्यालय जिला और सत्र न्यायाधीश, भिवानी ने क्लर्क के 34 पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में 03.12.2020 पर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गया हैं। यहां जारी क्लर्क के कुल पदों की संख्या 34 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 18 पद, BCA के 04 पद, BCB के 02 पद एससी वर्ग के 06 पद, जनरल (ईएसएम) का 01 पद, जनरल (PwD) का 01 पद, बीसीए (ईएसएम) का 01 पद, बीसीबी (ईएसएम) का 01 पद शामिल है।


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक का जन्म 02.01.1978 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। वही एससी / बीसी के आवेदक का जन्म 02.01.1973 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। (दोनों तिथियां सम्मिलित)। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और इस पद के लिए पात्र आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


चयन प्रक्रिया व वेतनमान: चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। चयन के बाद आवेदक को 25500 / – तक वेतन देय होगा |


आवेदन कैसे करें: योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन पत्र पर चिपकाए गए राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रशंसापत्र और सत्यापित फोटो की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवानी, 127021, हरियाणा को भेजना होगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...