भारत में मिले 29164 केस, 449 मौतें
अकांंशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 30,000 से कम कॉविड- 19 केस दर्ज किए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 29,164 नए केस सामने आए हैं। 14 जुलाई के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। 14 जुलाई को 28,498 नए मामले सामने आए थे। देश मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88,74,291 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 449 मरीज़ों की कोरोना से मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 1,30,519 पहुंच गया है।
मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के दौरान 29,164 नए मामले सामने आए। इस दौरान लोग 40791 ठीक हुए और 449 लोगों की मौत हुई। इस समयावधि में एक्टिव 12077 केसों की संख्या घटी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल कुल 8, 874, 290 मामले हैं। जिसमें 5.26 फीसदी एक्टिव, 93.27 फीसदी ठीक या डिस्चार्च और 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,53,401 एक्टिव केस हैं। जबिक 82,90,370 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,30,519 पर पहुंच चुकी है। इस बीच सोमवार को 8,44,382 लोगों की जांच हुई। जिसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि 16 नवंबर तक 12,76,42,907 लोगों की जांच हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.