गुरुवार, 12 नवंबर 2020

भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला

नई दिल्ली। एक गंभीर राजनीतिक घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर आज बड़ा हमला किया गया। जिसमें घोष बाल बाल बच गए। भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर यह हमला तब किया गया जब वह बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है लेकिन कुछ गाड़ियों के शीशे फूट गए हैं। खास बात ये रही कि दिलीप घोष की गाड़ी पत्थरबाजी शुरू होने के वक्त आगे निकल चुकी थी। जिससे वे सुरक्षित हैं।

अपने काफिले पर हुए इस हमले के बाद दिलीप घोष ने बताया कि जब उनका काफिला अलीपुरद्वार क्षेत्र से गुजर रहा था, उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इसके अलावा गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है। गनीमत है कि किसी को चोट नहीं पहुंची है। घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले का आरोप लगाया है। अब इस घटना के बाद बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच जंग और तेज हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...