शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

बरोदाः भाजपा को पहले से ज्यादा वोट मिलेंं

राणा ओबराय
बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिले पहले से ज्यादा वोटो के श्रेय के हकदार हैं हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल
चंडीगढ। भले ही बरोदा उपचुनाव की परिणाम कांग्रेस के हक में आ चुका हैं। परंतु एक बात साबित हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है।राजनीतिक जानकारों का कहना है बरोदा विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बहुत कम लोग ही टक्कर दे सकते हैं। परंतु हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने न सिर्फ कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कड़ी टक्कर दी बल्कि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को पहले से ज्यादा वोट दिला कर अपनी योग्यता भी प्रमाणित की है। राजनीतिक पंडितों का कहना है भाजपा प्रत्याशी के हक में जाट बाहुल्य क्षेत्र में पहले से ज्यादा वोट आने का मतलब है कि भाजपा पार्टी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है। यह भी कहना है कि भविष्य में कृषि मंत्री जेपी दलाल का भाजपा पार्टी में राजनीतिक भविष्य उज्जवल होगा। दलाल की गिनती भाजपा की प्रथम श्रेणी के नेताओं में होगी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...